डाक पहुंचाने वाला डाकिया अब चलता फिरता एटीएम : लल्लू सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बचत दिवस पर खुले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के हजारों खाते

अयोध्या। गुरूवार को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दूसरे दिन बचत दिवस के अवसर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर फैजाबाद मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने फैजाबाद लोकसभा के सांसद लल्लू सिंह के आवास पर शिविर लगाकर जनता दरबार की जनता, सहयोगी कर्मचारी तथा परिवार के सदस्यों का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाता खोला। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आम जनता व गरीबों मजलूमों की सरकार है प्रधानमन्त्री के अमीर गरीब का बैंक में खाता खोलने के सपने को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत साकार कर रहा है इस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते सबसे अधिक गरीबों एवं मजदूरों को फायदा मिल रहा है। “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत पोस्टमैन के माध्यम से घर घर पैसा जमा व निकासी की सुविधा मिलने हर व्यक्ति को दुर्घटना व् दूर जाने की असुविधा से बचा जा सकता है साथ ही यह भी कहा कि इस सुविधा के आने से घर-घर तक डाक पहुँचाने वाला डाकिया अब चलता फिरता एटीएम भी हो गया है। इस दौरान ने सत्येन्द्र प्रताप सिंह बताया कि, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपनी वर्षगाँठ के अवसर पर सेवाओं का विस्तार करते हुए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा का भी शुभारम्भ किया है। इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक के आधार-लिंक्ड खाते से धनराशि डाकघर से निकाल सकता है और बैलेंस इंक्वायरी की जानकारी ले सकता है। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने इलाके के डाकिये के माध्यम से भी किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इस सुविधा के आने से घर-घर तक डाक पहुँचाने वाला डाकिया अब चलता फिरता एटीएम भी हो गया है । साथ ही सांसद लल्लू सिंह व् ग्राहकों को बैंकिंग के विभिन्न माध्यम एवं सुविधाओं जैसे डिजिटल पेमेंट, कैशलेस लेनदेन, बिल पेमेंट आदि की भी जानकारी रुचिपूर्ण तरीके से जानकारी प्रदान कराई ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya