अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्यसम्मेलन की तैयारी के लिए आज कार्यालय पर पोस्टर जारी किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि संगठन के 17वें राज्यसम्मेलन काकोरी कांड के अमर शहीदों के शहादत दिवस के अवसर पर रोजगार के सवाल पर हो रहा है। फैज़ाबाद में यह सम्मेलन ऐतिहासिक होने जा रहा है।जिलाकमेटी के सभी साथी पूरी ताकत के साथ सम्मेलन की सफलता के लिए लगे है,जिला कमेटी के साथियों को 5 जोन में बांट दिया गया है।जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में शहर व जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के नेतृत्व में ग्रामीण छेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
सम्मेलन का पोस्टर अनिल कुमार सिंह,मोहम्द इशहाक,सत्यभान सिंह जनवादी, कामरेड अशोक कुमार तिवारी,कामरेड रेशमाबानो, जिलाप्रभारी कामरेड कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,कामरेड लतीफ ने जारी किया।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …