अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा अयोध्या धाम का डाकघर भवन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रामनगरी अयोध्या के वास्तुशिल्प के अनुरूप होगा डाकघर के भवन का निर्माण : विवेक कुमार दक्ष

अयोध्या। बहुप्रतीक्षित अयोध्या धाम डाकघर के भवन निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डाक विभाग को मोहल्ला बेगमपुरा/विभीषण कुण्ड में अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर के सामने जमीन उपलब्ध करा दी गई है । बताते चले कि अयोध्या राम कथा पार्क योजना के अंतर्गत डाक विभाग की लगभग 11 बिस्वा जमीन उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिग्रहित कर लिया था तब से डाक विभाग अयोध्या में भव्य डाकघर भवन बनाने के लिए जमीन की माँग उत्तर प्रदेश शासन से कर रहा था द्य आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-04 उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के द्वारा डाक विभाग को 1737.23 वर्ग मीटर जमीन सशुल्क नजूल विभाग द्वारा मोहल्ला बेगमपुरा/विभीषण कुण्ड में अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर अयोध्या के सामने उपलब्ध कराया गया है ।

इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का दर्शनीय स्थल है शीघ्र ही विश्व पर्यटन के मानचित्र पर सुशोभित धार्मिक नगरी में जनता/पर्यटकों को डाक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु आधुनिक डाकघर का निर्माण कराया जाएगा साथ ही श्री दक्ष ने यह भी बताया कि डाकघर का भवन का निर्माण रामनगरी अयोध्या के वास्तुशिल्प के अनुरूप कराया जाएगा ।

 

अयोध्या धाम डाकघर रामपथ मार्ग चौडीकरण निर्माण में टूट जाने के कारण अयोध्या के सम्मानित साधु सन्तों को डाकघर की सेवा पाने में समस्या हो रही थी डाकघर भवन निर्माण होने से सम्मानित साधु सन्तों को डाकघर में पैसा जमा निकासी के साथ साथ अन्य डाक सेवाओं को पाने की समस्यासे निजात मिल सकेगा।

इसे भी पढ़े  हनुमान गढी से साधु संतों ने निकाली निशान यात्रा, शुरू हुई अवध की होली

 

इस दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी०के० सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम में आधुनिक उप डाकघर भवन के निर्माण हो जाने से ग्राहकों व पर्यटकों को केंद्र सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं सी०बी०एस० जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या नगरी में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को पैसे निकालने, मनी आर्डर भेजने व प्राप्त करने, सी०बी०एस०बैंक प्रणाली, आधार नामांकन एवं ए०टी०एम्० जैसी सुविधा से लाभान्वित भी किया जा सकेगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya