फैजाबाद। पूर्व सांसद स्व0 मित्रसेन यादव मेमोरियल प्राइज मनी नाइट क्रिकेट टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन के खेल में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली टीमों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। श्री पाण्डेय ने स्व0 मित्रसेन यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया व विजेता व उपविजेता को दी जाने वाली ट्राफी का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर आयोजक कमेटी ने मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय का माला पहनाकर स्वागत किया। श्री पाण्डेय ने एक ओवर की छः गेंदों पर बल्लेबाजी की। बालिंग राठहवेली के पूर्व सभासद जाकिर हुसैन पाशा व कीपिंग सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने की। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि सपा की पूर्व अखिलेश सरकार ने खेल के क्षेत्र में प्रदेश के कई जनपदों में खेल प्रेमियों के लिये स्टेडियम का निर्माण कराया। खेलों को प्रोत्साहन प्रदान किया व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर टूर्नामेन्ट में सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, राठहवेली व पूर्व पार्षद जाकिर हुसैन पाशा व वसी हैदर गुड्डू, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष नाजिम हुसैन, बिस्मिल वार्ड के पार्षद सलमान हैदर व टूर्नामेन्ट के आयोजक मोहम्मद शोएब, शालू, नावेद, सीमू, पप्पू भाई, रूसी, उर्फी व नदीम आदि मौजूद थे।