मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
बीकापुर। हैदरगंज थाना क्षेत्र की हद में आने वाली चमनगंज बाजार में स्थित अपने आवास के पीछे आम के पेड़ में गले में फंदा डालकर पूर्व प्रधान के पुत्र 35 वर्षीय कमला प्रसाद यादव ने खुदखुशी कर ली। जिसकी जानकारी 27 मार्च को सुबह आने जाने वाले लोगों को तब हुई जब पीछे की तरफ किसी काम के लिए गए तो देखा आम के पेड़ पर लटकता युवक दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची हैदरगंज पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पंचनामा व लिखा पढी के साथ जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी शकुंतला तथा दो बच्चे हैं जिसका नाम अंत 6 वर्ष आदित्य 2 वर्ष। मृतक तीन भाई है १केशव राम, २(कमला प्रसाद यादव मृतक) ३राजित राम, हैदरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर अहरौली के मजरे रामदीन का पुरवा निवासी कमला प्रसाद यादव उम्र 35 पुत्र स्वर्गीय साधूराम (पूर्व प्रधान) जो गांव गांव शौचालय बनाने का कार्य करता था ।साथ ही चमन गंज बाजार में स्थित निजी मकान में साइकिल की दुकान व वेल्डिंग का भी कार्य देखता था। बताते हैं कि शौचालय का निर्माण किए जाने के बाद भी भुगतान न मिल पाने के कारण लोगों का हजारों रुपए बकाया था। जिसके चलते काफी परेशान भी रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने बरामदी में लेते हुए शव को पीएम हाउस भिजवा दिया। पुलिस युवक की आत्महत्या करने की वजहों को पता लगाने में जुटी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या युवक किसी बात को लेकर तनाव में था? पुलिस ने मामले को लेकर क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ भी की है। मामले में कार्रवाई जारी है।
3 Comments