अयोध्या। कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत महाविद्यालय में चतुर्थ दिन प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा मतदान कार्मिकों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को भली भांति समझाकर एवं मतदान पेटी के प्रयोग का भी प्रदर्शन कराया गया। इस दौरान उन्होंने मतदान कार्मिकों को कई आवश्यक सुझाव भी दिये। कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुये सभी कार्मिक एतिहात कदम उठायें। कोविड-19 से बचाव हेतु भारत सरकार व प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन एवं प्रोटोकाल का अच्छी तरह से पालन करें। मास्क पहने, दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखे। हाथो को थोड़ी-थोड़ी देर तक सेनेटाइज करते रहे।
5