-भाजपा व बसपा नेता पीड़ित परिवार से मिले, कल जाएंगे कांग्रेसी
अयोध्या। जनपद के भदरसा, सत्तीचौरा, मंगलसी रेप कांड में पुलिस कार्रवाई अभी चल ही रही है कि मिल्कीपुर के खंडासा थाना क्षेत्र में भी भदरसा जैसी घटना हुई है। बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। प्रशासन की ओर से राजस्व टीम शुक्रवार को आरोपी के गांव पहुंच कर जमीन जायदाद की पैमाइश की कार्रवाई शुरू की जबकी भाजपा प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलकर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। वहीं जिला कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा। पीड़ित परिवार मिल्कीपुर क्षेत्र का है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव शीघ्र ही होना है। ऐसे में सियासत भी अब शुरू हो चुकी है। आरोपी युवक दूसरे सम्प्रदाय का है जबकि पीड़िता दलित परिवार की है।
सरकारी जमीन पर मिला अवैध कब्जा तो यहां भी चलेगा बुलडोजर
-खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ लिया है। आरोपी युवक शाहबान के गांव शुक्रवार को मिल्कीपुर तहसील के राजस्व विभाग की टीम पहुंची। टीम में मिल्कीपुर के तहसीलदार और पांच राजस्व कर्मचारी हैं। गांव पहुंचने के बाद टीम ने आरोपी की जमीनों की नाप जोख, पैमाइश की कार्रवाई शुरू कर दी है। रायपट्टी गांव में स्थित जमीनों तथा सरकारी जमीन की नापी होगी। यदि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा मिला तो बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस व राजस्व टीम को देखकर गांव में अफरातफरी मच गई। लोगों के बीच आरोपी शहबान व उसके दोस्त जो सह अभियुक्त भी है के घरों पर बुलडोजर व कड़ी कार्रवाई होने की बात करते दिखे।
अयोध्या नगर निगम महापौर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के खंडासा थाना क्षेत्र के गांव में दलित किशोरी से गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने और पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी के गोली लगने की खबर फैलते चर्चाओं का बाजार गर्म है। शुक्रवार को दलित बालिका के परिवार से मिलने अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी टीम के साथ पहुंचे ।पीड़िता और परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि किसी प्रकार से अन्याय नहीं होने देंगे। न्याय मिलेगा। पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। राय पट्टी गांव पहुंचे महंत गिरीश पति त्रिपाठी के भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ भी रहे। बाबा गोरखनाथ मिल्कीपुर से विधायक रह चुके हैं। उपचुनाव में प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बनाई टीम, शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलेगी
-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी से दुष्कर्म की जानकारी होते ही जिला कांग्रेस पार्टी भी एक्टिव हो गई है। भदरसा रेप कांड में इस बात को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। बाद में राष्ट्रीय व प्रदेशस्तर के पदाधिकारी अयोध्या में अन्य घटनाओं के पीड़ितों के घर गए लेकिन भदरसा रेप कांड के पीड़ित दलित परिवार से नहीं मिले।
ऐसे में खंडासा थाना क्षेत्र में दलित बालिका के साथ गैर संप्रदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म की जानकारी होने पर शनिवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी पीड़िता के गांव पहुंचेगा। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 6 सदस्यीय डेलिगेशन बनाया है। जो यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में जाएगा। बताते चलें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होना है। पीड़िता का गांव मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में है। ऐसे में नाबालिग दलित बालिका के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले में कोई दल नजरन्दाज नहीं कर सकता है।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी पहुंचे पीड़ित के घर
-दलित बालिका के साथ गैर संप्रदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म की खबर फैलते ही मामले में शुरू हो गई है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी रेप पीड़ित के परिजनों से मुलाक़ात की। मिल्कीपुर से बसपा प्रत्याशी रामगोपाल कोरी भी साथ रहे। पीड़िता व परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है। प्रदेश में जगह-जगह दुष्कर्म की वारदात हो रही है। कहा कि जब राजा का प्रताप कायम नहीं होगा तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। कहा कि आजादी के 78 साल होने के बाद भी पीड़िता के गांव में बिजली नहीं पहुंची है। सड़क की दुर्दशा है।