-महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ऊषा रावत भाजपा से कर रही दावेदारी, बढ़ाई सक्रियता
अयोध्या। मिल्कीपुर में एक बार फिर सियासत की शतरंज सज गई है मिल्कीपुर उपचुनाव के रास्ते लखनऊ विधानसभा पहुंचने की चाह रखने वाले प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गए हैं और एक बार फिर लोगों से प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट देने की मिन्नत करते दिखाई देने लगे हैं ।
वही उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रही ऊषा रावत भी मिल्कीपुर में उपचुनाव लड़ने की तैयारी में है, इसीलिए उन्होंने सुंदरकांड और भंडारा कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। हालांकि अभी उन्हें टिकट नहीं मिला है लेकिन जिस तरह उनके बैनर पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की फोटो बनी है उससे लगता है कि उन्हें भाजपा से टिकट पाने की आस है और अपने दावे को मजबूत करने के लिए वह क्षेत्र में सक्रिय दिखाना चाहती हैं ।
ऊषा रावत के पति डॉक्टर डी आर भुवन एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के अलावा शूटिंग के खिलाड़ी भी है उन्होंने अभी जल्दी श्रीलंका में शूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर अयोध्या का नाम रोशन किया है ,हालांकि भाजपा में प्रत्याशियों की सूची लंबी है और हर कोई अपने-अपने तरीके से अपनी किस्मत आजमाने में लग गया है।