– जिले को मिली है 26 वीं प्रतियोगिता की मेजबानी
अयोध्या। शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम डाभासेमर में 26 वीं लखनऊ जोन की अंतरजनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार जिला पुलिस को मिली है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के दिन लखनऊ जोन के विभिन्न जिलों के महिला व पुरुष फुटबाल खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह का स्वागत और अभिवादन किया।
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने खिलाड़ियों को खेल के नियमों का पालन करते हुए सच्ची खेल भावना से भाग लेने तथा संस्था के यश व सम्मान को सजोए रखने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डीआईजी ने जनपद उन्नाव व अंबेडकरनगर की टीमों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसपी देहात एके सोनकर, एसपी सिटी मधुबन सिंह समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी तथा निर्णायक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।