अयोध्या। मासूम बच्चियों के अपहरण के 12 घंटे के भीतर बरामद व अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी और बालिकाओं के माता-पिता ने सम्मानित किया। गौरतलब है कि 30 नवम्बर को कोतवाली नगर क्षेत्र से दो मासूम बच्चियों जिनकी उम्र 9 व 7 वर्ष थी, रामनगर छावनी क्षेत्र से अपहृत कर ली गयी थीं। पुलिस ने टीम बनाकर बच्चियों की बरामदगी का अभियान शुरू किया और 12 घंटे के भीतर दोनों बच्चियों को बरामद कर अभियुक्त गुलाम मोहम्मद पुत्र मुसई निवासी खजुरहट बाजार को गिरफ्तार कर लिया। सम्मानित होने वाली पुलिस टीम में एसआई संजीव प्रकाश सिंह, एसआई अमर कुमार चौरसिया, एसआई रजनीश पाण्डेय, आरक्षीगण सुरेश विश्वकर्मा व जाबिद खान शामिल थे। मंगलवार को थाना कोतवाली नगर परिसर में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया की मौजूदगी में टीम को बुके व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
4