अपहृत बच्चियों को बरामद करने वाली पुलिस टीम हुई सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। मासूम बच्चियों के अपहरण के 12 घंटे के भीतर बरामद व अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी और बालिकाओं के माता-पिता ने सम्मानित किया। गौरतलब है कि 30 नवम्बर को कोतवाली नगर क्षेत्र से दो मासूम बच्चियों जिनकी उम्र 9 व 7 वर्ष थी, रामनगर छावनी क्षेत्र से अपहृत कर ली गयी थीं। पुलिस ने टीम बनाकर बच्चियों की बरामदगी का अभियान शुरू किया और 12 घंटे के भीतर दोनों बच्चियों को बरामद कर अभियुक्त गुलाम मोहम्मद पुत्र मुसई निवासी खजुरहट बाजार को गिरफ्तार कर लिया। सम्मानित होने वाली पुलिस टीम में एसआई संजीव प्रकाश सिंह, एसआई अमर कुमार चौरसिया, एसआई रजनीश पाण्डेय, आरक्षीगण सुरेश विश्वकर्मा व जाबिद खान शामिल थे। मंगलवार को थाना कोतवाली नगर परिसर में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया की मौजूदगी में टीम को बुके व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya