– दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर भी कसा शिकंजा
गोसाईगंज। कोविड-19 के मामले को देखते हुए सरकार द्वारा जारी लाकडाउन(कोरोना कर्फ्यू)का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गोसाईगंज कोतवाली पुलिस का अभियान जारी रहा।एसएचओ बिद्याशंकर शुक्ल तथा महिला एसआई बीना पांडे के नेतृत्व मे निकली पुलिस टीम ने दोपहर तक गोसाईगंज बाजार मे खुले दूकानो की धर पकड के लिए अभियान चलाने के बाद देर शाम को अंबेडकरनगर सीमांत स्थिति गोसाईगंज कस्बे के सीताराम घाट से बेवजह गुजरने वाले दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों पर भी शिकंजा कसा।
पुलिस की इस कारवांई को देख कुछ वाहन स्वामियों ने तो रास्ते बदलकर गंतव्य तक दूरी तय की तो कुछ पुलिस की कारवाई से बचने के लिए रूकना ही मुनासिब समझा।पुलिस के इस अभियान से लोगों में खलबली तो मची है,बावजूद लोग सुधर नहीं रहे हैं।व्यापारियों का तर्क है की सरकार ब्यापारियो के साथ अनदेखी कर रही है।दुकानें बंद होने से शादी ब्याह वाले घरों मे जरूरत की सामान ज्वैलरी,मौरा,कपडा,पगडी,माला खरीदने के लिए लोग भटक रहे है।
लाकडाउन से सरकारी नौकरियों वालो पर तो असर नही पडा रहा है,लेकिन ब्यापारी वर्ग अब पूरी तरह टूट चुका है।हालात यही रहे तो ब्यापारियो को भी आने वाले दिनो मे फाकाकशी करने को मजबूर होना पड़ेगा।एसएचओ बिद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि रबिवार को लाकडाउन का उल्लंघन करने मे 8 दूकानदारो के यहा नोटिस चस्पाकर सीताराम घाट बैरियर पर लगाये गये चैकिंग के दौरान कुछ दो पहिया व चार पहिया वाहनों को हिदायत देकर छोड दी गयी तो कुछ के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी।फिलहाल कोतवाली पुलिस की कारवाई आगे भी जारी रहेगी।