मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना अंतर्गत बनाईकापुर भिटारी गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव (27) पुत्र सियाराम यादव की शुक्रवार की शाम अचानक मौत हो गई परिजनों ने रिश्तेदारों को घटना की सूचना देते हुए लाश को घर पर बर्फ में रखा हुआ था। ताकि लाश खराब ना हो सके। रिश्तेदारों के आने का मृतक के परिजन इंतजार कर रहे थे गांव के किसी व्यक्ति ने शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दिया कि गांव के एक युवक को मारकर घर पर रखा गया है जो कि थोड़ी देर में दफना दिया जाएगा।
सूचना मिलते ही इनायतनगर पुलिस व डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक के परिजन मृतक की लाश को बर्फ पर रखा था और रो रहे थे पुलिस ने परिजनों से जब घटना के बारे में जानकारी ली तो परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी पीलिया भी हुई थी जिसका इलाज चल रहा था लेकिन ठीक नहीं हो पाए जिसके चलते इनकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया हैं। जब इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर राम सुरेश पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी।
19
previous post