गोली लगने से किशोर की हुई मौत, दो घायल
सोहावल-अयोध्या। था रौनाही क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र के गांव धौरहरा निवासी शिव गुलाम तिवारी के यहां सास्कृतिक भोज कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान पांचवीं कक्षा के छात्र आदित्य तिवारी उर्फ शिवम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घायल युवक अवनीश तिवारी उर्फ राहुल के पिता शिव मंगल तिवारी निवासी कपासी थाना रौनाही की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने अपराध संख्या 073 धारा 304/307/34 आई पी सी आर्म्स एक्ट 3/25/27के तहत लखनऊ सैनिक नगर रायबरेली रोड निवासी सुदेश सरोज पुत्र सन्तराम प्रतापगढ़ रेहुआ लाल गंज निवासी संदीप सिंह उर्फ दीपक सिंह बघेल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बीते रविवार की रात रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र निवासी शिव गोपाल तिवारी के घर प्रीतभोज के दौरान लखनऊ निवासी सुदेश सिंह सरोज के देशी कट्टे से प्रतापगढ़ रेहुआ लालगंज निवासी दीपक सिंह बघेल के द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से 10 वर्षीय पांचवीं के छात्र आदित्य तिवारी उर्फ शिवम को सीने में एक साथ तीन छर्रा तथा कपासी निवासी अवनीश तिवारी के पेट से एक छर्रा पार करते हुए स्टाल पर मौजूद पिलखावां निवासी अजय निषाद को लग जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गये।फायरिंग से किशोर की मौत के साथ दो के घायल होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन सहित क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कार्यक्रम में मौजूद भीड़ ने फायरिंग कर कार में एक महिला के साथ भाग रहे दोनों आरोपियों को भीड़ ने पकड़कर मौजूद पुलिस के हवाले किया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घायल युवकों के साथ दूध पी रहे बच्चे के साथ खड़े कई अन्य भी घटना का शिकार होने से बाल बाल बचे।इस सम्बन्ध में सी ओ सदर धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि हर्ष फायरिंग में प्रयोग किये गये असलहा को बरामद कर लिया गया।महिला की कोई संलिप्तता नहीं होने के कारण उसे छोड़ते उसे हुये दोनों आरोपियों को उपरोक्त धाराओं में प्रतिबंधित करते हुए जेल भेज दिया गया है। किशोर की हुईं आकस्मिक मृत्यु की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों का तांता लगा रहा।