सपा प्रतिनिधि मण्डल ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। सत्ता पक्ष के दबाव में आरोपी को बचाया जा रहा है। यह आरोप सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने लगाये। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल ने रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर निवासी हरिद्वार यादव के 16 वर्षीय पुत्र विशाल यादव की हत्या के सम्बन्ध में मिलकर पुलिस महानिरीक्षक को पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधि मण्डल में मृतक विशाल यादव का परिवार भी मौजूद था। पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने पुलिस महानिरीक्षक से कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा असली अपराधियों को बचाये जाने व पीड़ित परिवार को लगातार परेशान कर रही है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का पुलिस सहयोग न करके उसका उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और मासूम विशाल यादव हत्याकाण्ड के अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो पार्टी बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि विशाल यादव का अपहरण 17 फरवरी को हुआ था और 19 फरवरी को उसकी लाश गॉंव के बाहर एक बोरे में मिली थी। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कार्यवाही होगी और निष्पक्ष जांच भी होगी। प्रतिनिधि मण्डल में सपा नेता चेतनारायण यादव, बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह यादव, सपा जिला सचिव जय प्रकाश यादव मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, चरणजीत व मृतक विशाल के पिता हरिद्वार यादव मौजूद थे।