अयोध्या। लाइफ लाइन हास्पिटल देवकाली में भर्ती मरीज 35 वर्षीया प्रेमा देवी पत्नी राजकरन यादव को ओ निगेटिब गु्रप के खून की आवश्यकता थी जिससे आरेशन किया जा सके। पुलिस मित्र समूह प्रयागराज के मैसेज से इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को हुई तो उनकी सुरक्षा में तैनात आरक्षी अनन्त यादव जिनका ब्लड ओ निगेटिब थाना ने रक्तदान कर महिला के जीवन की रक्षा का निर्णय लिया। आरक्षी अनन्त यादव का मोबाइल नम्बर मरीज प्रेमा देवी के परिजनों को दे दिया गया है और कहा गया है कि यदि आगे भी इस विशेष गु्रप के रक्त की आवश्यकता हो तो वह सम्पर्क करें। सिपाही अनन्त यादव के इस कृत्य से जहां पुलिस विभाग उनकी सराहना कर रहा है वहीं एसएसपी ने कहा है कि इस तरह लोगों की मदद कर अधिकारी व आरक्षीगण पुलिस मित्र का परिचय दें।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice पुलिस आरक्षी ने रक्तदान कर महिला को दिया जीवनदान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …