वैगनार कार से बिहार ले जायी जा रही थी शराब
अयोध्या। मुखबिर खास की सूचना पर लखौरी ओबरब्रिज के पास रौनाही थाना पुलिस ने घेराबंदी करके सफेद रंग की वैगनआर कार से पुलिस ने 726 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद किया। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ था। मौके से दो शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता मे दिया। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से प्रतिबंधित अर्न्तराज्यीय अंग्रेजी शराब की बोतलें बिहार ले जायी जा रही हैं। रौनाही थाना पुलिस ने लखौरी ओबरब्रिज के पास चेकिंग अभियान शुरू किया तभी सफेद रंग की वैगनार कार जिसपर यूपी की नम्बर प्लेट लगी थी को रोंकने का प्रयास किया तो वैगनार में बैठे दो लोग उससे निकलकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पूंछने पर पकड़े गये दोनों ने अपना नाम संजय पुत्र कृष्णा निवासी सिंघाना थाना सफदो जनपद जींद हरियाणा और कृष्णा पुत्र सत्य नारायण शर्मा निवासी सिंघाना बताया। कार का दरवाजा व डिग्गी खोलवाकर देखा गया तो उसके अन्दर राय स्टेग व इम्पीरियल ब्लू की छोटी बड़ी शराब की 726 बोतल रखी हुई थी। कार की डिग्गी से दो नम्बर प्लेट डीएल 1 आरटी 8866 व यूपी 57 के 4148 भी बरामद हुई है। 726 बोतलों में 258 लीटर शराब थी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख आंकी गयी है। पकड़े गये दोनों शराब तस्करों के विरूद्ध थाना रौनाही में मु.अ.सं. 581/19 आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 व आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है। शराब बरामद करने वाले पुलिस दल में रौनाही थाना के प्रधान निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, एसआई रामदेव गुप्ता, आरक्षीगण संदीप कुमार व राहुल वर्मा शामिल थे।