दो तस्कर गिरफ्तार, शराब जप्त, ट्रक सीज
अयोध्या। रौनाही थाना पुलिस का गश्त व चेकिंग के मध्य बड़ी सफलता हाथ लगी। डीसीएम ट्रक से ले जायी जा रही 2060.85 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक पर सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि रौनाही थाना के एसआई संतोष कुमार, एसआई सुनील कुमार यादव, आरक्षीगण संदीप कुमार, सुनील कुमार, गुड्डु गौड़ सरकारी वाहन से क्षेत्र गश्त व चेकिंग कर रहे थे इसी बींच मकसूमगंज चौराहे पर लखनऊ की ओर से आता एक डीसीएम ट्रक देखा गया ट्रक पर यूपी का नम्बर प्लेट लगा हुआ था पुलिस दल को देखकर डीसीएम चालक ट्रक लेकर भागने लगा परन्तु पुलिस ने घेराबंदी करके रोंक लिया। डीसीएम के पीछे नीली पालीथिन से बाडी ढ़ंकी थी पालीथिन की हटाया गया तो अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई दिखाई पड़ीं। पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम रंजीत सिंह पुत्र ओम सिंह निवासी रसूलपुर थाना कंछावला दिल्ली व बोबी पुत्र अजय सिंह निवासी अभयपुर थाना अगौता जनपद बुलंदशहर तथा हाल पता गोला डेरी शमशानघाट कुतबबिहार थाना छावला दिल्ली बताया। डीसीएम से कुल 77 पेटी कैसीनो प्राइड व्हिस्की व रायल जनरल व्हिस्की 48 शीशी बरामद हुई कुल 217 पेटी, 7855 शीशी में 2060.85 लीटर प्रतिबंधित अन्तराज्यीय अपमिश्रित शराब बरामद हुई है।
बरामद शीशियों की पैकिंग पर फार सेल हरियाणा ओनली लिखा है। दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.सं. 563/19 आबाकारी अधिनियम की धारा 60/63 व आईपीसी की धारा 272, 419, 420, 467, 468 कायम कर जेल भेजा जा रहा है।