एक महिला समेत दो लोग मौके से गिरफ्तार
रूदौली। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा में बीती रात पुलिस ने एक मकान में छापा मार कर दो कुन्तल गोमांस बरामद किया तथा एक महिला समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।सी ओ डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की रात को उप निरीक्षक राम नरेश वर्मा सिपाही सतीश कुमार तथा सिपाही अशोक कुमार यादव द्वितीय संदिग्ध,वांछित व्यक्तियों की तलाश में मवई चैराहे पर पहुंचे थे कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम नेवरा में इम्तियाज के घर में गोकशी हो रही है।इस पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर इम्तियाज के घर के सामने छिप कर पहुंची तो घर के अन्दर से खट पट की आवाज आ रही थी।सात लोग हाथ में चाकू लेकर मांस का टुकड़ा बना रहे थे।एक महिला भी चाकू लिये मांस को काट रही थी तथा दूसरी महिला तराजू से तौल कर पैकेट बना रही थी।जब पुलिस टीम घर के अन्दर दाखिल हुई तो एक महिला समेत सात लोग पुलिस को देखकर फरार हो गये।जबकि मौके पर एक महिला तथा एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार की गयी महिला रफीकुन्निशा पत्नी स्व0मेराज ग्राम नेवरा तथा रवीश कुमार उर्फ उर्फ सुनील पुत्र नन्दे बाराबंकी के सुबेहा थाना के जगदिशवापुर का निवासी है।प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने बताया कि मौके पर दो कुन्तल गोमांश के अलावा एक खाल,दो चाकू,एक बांका, एक तराजू,एक दस हाथ की नायलान की पीली रस्सी,एक ठीहा दो बाँट,एक किलो पांच सौ ग्राम,एक लाल रंग की टार्च,तथा नगद सात सौ पचास रुपये बरामद हुये।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये लोगों के विरुद्ध 3ध्5ध्8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया तथा फरार लोगों को पकड़ने के लिये दबिश दी जा रही है।