-एसएसपी ने लिया जाँच और कार्रवाई अभियान का जायजा
अयोध्या। यातायात माह के बीच जनपद पुलिस ने कार्तिक पूर्णिमा मेले को सकुशल संपन्न कराने की कवायद के तहत गुरुवार को पूरे जनपद में सघन जाँच और कार्रवाई का अभियान चलाया। एसएसपी ने अभियान का निरीक्षण किया है और आवश्यक हिदायत दी है।
कार्तिक पूर्णिमा मेले के विभिन्न पड़ावों परिक्रमा और स्नान को सकुशल संपन्न कराने की कवायद में जुटी जनपद पुलिस की ओर से यातायात माह में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पूरे जिले में पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जाँच की गई और नियम पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध शमन की कार्यवाही की गई।
एसएसपी ने अभियान में परिक्रमा मार्ग व श्रृद्धालुओं से संबंधित महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण कर निर्मित बैरियर,ड्यूटी पाइन्ट आदि का निरीक्षण किया। एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि यातायात माह के तहत यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा चालकों व आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्तिक मेले को लेकर बैरियर व पिकेट का निरीक्षण कर पुलिस बल को सतर्कता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।