पीड़ित दूकानदार ने बीकापुर पुलिस पर लगाया आरोप
अयोध्या। दूकान में घुसकर कारोबारी को मारने पीटने और 97 हजार लूट लेने वाले नामजद आरोपियों को बीकापुर कोतवाली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। यह आरोप शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित कारोबारी उद्योग विनियोजन सदस्य देव दूबे ने लगाया है।
उन्होंने बताया कि मेरी कम्प्यूटर की दूकान रामदासपुर मझौली में है। उन्होंने कुछ दिन पहले अमित तिवारी व देवराज तिवारी को अपनी फर्म से निकाल दिया था इसी बात को लेकर इन दोनों ने 10-12 साथियों के साथ 10 अक्टूबर को दूकान में घुस गये, तोडफोड किया और उसे मारा पीटा। इस बींच उन्होंने गल्ले में रखा 96400 रूपये लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना उसने तत्काल डायल 100 पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस पहुंची मगर तबतक अपराधी भाग गये। बड़ी हली हुज्जत के बाद कोतवाली बीकापुर पुलिस ने अमित तिवारी, देवराज तिवारी व अन्य अज्ञात के विरूद्ध मु.अ.सं. 670/19 आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 427, 392 के तहत दर्ज किया। पुलिस ने दूसरे दिन कुछ लोगों के कोतवाली में बैठाकर पूंछतांछ किया और एसडीएम बीकापुर की अदालत में उन्हें सीआरपीसी की धारा 107, 117, 151 में चालान कर भेज दिया। सभी ने अपनी वहां से अपनी जमानत करा लिया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों में एक जिला पंचायत सदस्य सिक्कू तिवारी का भतीजा है। आरोपी अब उसे एफआईआर उठा लेने के लिए धमकियां दे रहा है जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है।