मण्डल रेल प्रबंधक ने फैजाबाद व अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
अयोध्या। फैजाबाद जंगशन को भी माडल रेलवे स्टेशन के रुप में विकसित किया जायेगा। अयोध्या रेलवे स्टेशन की तर्ज पर फैजाबाद जंगशन भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त तथा आकर्षक बनाया जायेगा। यूपी में मास्टर प्लान के तहत विकसित करने हेतु फैजाबाद, बनारस व इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है। सांसद लल्लू सिंह ने मण्डल रेल प्रबन्धक संजय त्रिपाठी व रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ फैजाबाद व अयोध्या रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन को अयोध्या की गरिमा के अनुसार विकसित करने का निर्देश सांसद लल्लू सिंह ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को दिया। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जीआरपी थाने जाने वाला मार्ग व आरआरआई मार्ग, जनरल टिकट बुकिंग के सामने वाली रोड को ठीक कराने के साथ प्लेटफार्म 1,2 व 3 में सेड विस्तार के साथ 4 व 5 में दोनो साईड पत्थर लगाये जायेंगे। अयोध्या रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज पर गेनाईड पत्थर लगाये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होने बताया कि दोहरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। सलारपुर, दरियाबाद स्टेशन पर कार्य चल रहा है। मलेथू कनक हाल्ट को पूर्ण रेलवे स्टेशन का दर्जा देने के साथ इसका नाम बीकापुर रखा जायेगा। फैजाबाद जंगशन का दूसरा प्रवेश द्वार घुसियाना की तरफ होगा। इस अवसर पर एडीआरएम काजी मेराज, सीनियर डीपीएम जगतोष शुक्ला, डीजीओएम अजीत सिन्हा, सीनियर डीएनजी कौतुक मणि पाण्डेय, डीएनफाईव हरीश श्रीवास्तव व जेडआरयूकेके सदस्य विजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।