दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, लूटी गयी कार किराना दूकान का सामान बरामद
बीकापुर। कोतवाली बीकापुर के पिपरी तिराहे से लूट के इरादे से अपहृत किये गये व्यापारी को पुलिस ने सूचना के कुछ ही घंटे के बाद बरामद कर लिया। मौके से दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की। घटना के दौरान लूटी गयी कार व माल को भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को धारा 394, 366, 342 के तहत जेल भेजा गया है। वहीं मामले में पुलिस को एक व्यक्ति की तलाश है जो व्यापारी का जानने वाला है तथा उसने मामले में मुखबिरी की थी।
एसपी ग्रुमाीण संजय कुमार ने बताया कि तारून थाना क्षेत्र के रहने वाले युवा व्यापारी सुशांत गुप्ता का रविवार की रात नौ बजे के आसपास मारुति से अपना माल ले जाते समय पिपरी के पास लुटेरों ने अपहरण कर लिया। देर रात तक घर न पहुंचने पर उसके पिता ने खोजबीन प्रारम्भ किया। पुलिस ने पिपरी टोल प्लाजा के सामने फुटेज निकाली तो मारुती कार तथा उसके पीछे बाईक सवार दो युवक के जाने से पुलिस को मामला संदिग्ध निकला। मामले में तीन थानों की पुलिस सक्रिय हुई। वहीं संदिग्धावस्था में गंगौली चैराहे के पास स्थित नहर पर कुछ लोगो के दिखने पहले ग्रामीणों ने घेराबंदी की तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। पकड़े गये अपहरणकर्ताओं में गंगाराम पुत्र रामधनी निवासी थाना महराजगंज कादीपुर व संजीव मौर्य पुत्र गंगा राम निवासी बिल्हरघाट थाना महाराजगंज शामिल है। पुलिस को गंगाराम वर्मा के घर से लूटे गये किराने के सामने के साथ दो एयरगन पिस्टल बरामद हुई है।