आरोपी कोतवाली नगर के समीप से गिरफ्तार
अयोध्या। कौशलपुरी कालोनी मोड से गुम हुई दो नाबालिग बच्चियों को कोतवाली नगर के पास से पुलिस ने बरामद किया। अपहरणकर्ता बच्चियों के साथ था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अपहृत बच्चियों को आजाद कराने के लिए पुलिस टीम उप निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया, आरक्षी जावेद खान व कविता के नेतृत्व में गठित की गयी थी। मुखबिर खास ने सूचना दिया कि दोनो बच्चियां अभियुक्त गुलाम मोहम्मद पुत्र मुसई थाना खजुरहट बाजार के साथ कोतवाली नगर के पास हैं सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करके अपहरणकर्ता को जहां गिरफ्तार किया वहीं बच्चियों को आजाद कराया। इस सम्बन्ध में मु.अ.सं. 940/19 आईपीसी की धारा 363 पाक्सो एक्ट की धारा 16/17 एससी/एसटी एक्ट की धारा 2(2)(बी) के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है।
नाबालिग बालिका बरामद, आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सहादतगंज बाईपास से बालिका अपरण से सम्बन्धित आईपीसी की धारा 363/366 व पाक्सो एक्ट की धारा 16/17 के तहत कायम मुकदमा के तहत कार्यवाही करते हुए सहादतगंज बाईपास से अपहृत बालिका को बरामद किया तथा अपहरण की आरोपी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 से अपहरणकर्ता रवि कुमार गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता निवासी शिवदासपुर थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली नगर के उप निरीक्षक आदर्श सिंह, आरक्षीगण जितेन्द्र बहादुर सरोज, धमेन्द्र कुमार व कविता शामिल थे।