फेसबुक पर दोस्ती बनाकर युवती की इज्जत लूटने और शिकायत पर गाली गलौज तथा धमकी के मामले का खुलासा

अयोध्या। फेसबुक पर दोस्ती बनाकर युवती की इज्जत लूटने और शिकायत पर गाली गलौज तथा धमकी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अपनी खूब पीठ थपथपाई। आरोपी लखीमपुर निवासी युवक शिवम शर्मा उर्फ शक्ति प्रताप शर्मा को 15 हजार का इनामी बताया। खुलासे में शामिल पुलिस टीम को नकद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई। हालांकि मीडिया के सामने से मामला परे होने के बाद आरोपी की आवभगत शुरू हो गई। मेडिकल परीक्षण के लिए आरोपी युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची शहर पुलिस ने अदालत में पेश करने के पहले सार्वजनिक स्थल पर आरोपी को चाय नाश्ता कराया। शहर पुलिस आरोपी की आवभगत में जुटी रही।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती बनाई। दोस्त बनाकर चैटिंग का सिलसिला शुरू किया और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ा ली। मुलाकात के लिए नगर कोतवाली क्षेत्र के ही देवकाली स्थित एक होटल में बुलाया। नाश्ते के दौरान कोई नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोशी की हालत में युवती की आबरू लूट ली। इतना ही नहीं इस दौरान अश्लील फोटो भी बना लिया और इसको फेसबुक पर सार्वजनिक कर युवती की आबरू को सरेआम कर दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया ने मामले का खुलासा किया। सीओ सिटी ने बताया कि 3 जनवरी को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शिकायत लेकर नगर कोतवाली आई। यूपी ने बताया कि उसकी फेसबुक पर एक शिवम शर्मा नाम के युवक से दोस्ती हुई। फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी और संदेशों के आदान-प्रदान के दौरान भावनात्मक रूप से दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए। युवक ने सीधी मुलाकात की इच्छा जताई पहले तो उसने इंकार किया लेकिन काफी दबाव बनाने के बाद मुलाकात के लिए तैयार हो गई। युवक शिवम शर्मा ने उसको देवकाली स्थित एक होटल मैं मुलाकात के लिए बुलाया। नाश्ता पानी के बाद वह बेहोश हो गई। पी ने आशंका जताई कि उसे धोखे से कोई नशीला पदार्थ पिला दिया गया। इसके बाद युवक ने उसके साथ दुराचार किया और अपनी मोबाइल से तमाम अश्लील फोटो व क्लिप बना ली। शिवम शर्मा ने बाद में या क्लिप व फोटो अपने फेसबुक पेज पर सार्वजनिक कर दी। सीओ सिटी श्री चौरसिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुराचार गाली गलौज धमकी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था। विवेचना के दौरान मामला फेसबुक से जुड़ा होने के चलते प्रकरण में आईटी एक्ट की धारा बढ़ाई गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपे का इनाम घोषित किया गया था। नगर कोतवाल जगदीश उपाध्याय सिविल लाइन चौकी प्रभारी संजीव सिंह नवीन मंडी प्रभारी विजय मिश्रा की संयुक्त टीम ने आरोपी युवक शिवम शर्मा उर्फ शक्ति प्रताप शर्मा निवासी बाजार गंज थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर को रविवार को अयोध्या डिपो के पास से गिरफ्तार किया है।