अयोध्या। कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन में जुटी जनपद पुलिस ने मंगलवार को बिना मास बाहर घूमते पाए गए 2037 के खिलाफ कार्रवाई की है।वहीं नियमों के उल्लघन पर 41 वाहनों का चालान व तीन वाहनों को सीज कर लगभग 9400 रूपये जुर्माना वसूला है। एसएसपी कार्यालय ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना मास्क के बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर कोतवाली अयोध्या ने 313,मवई ने 221,कोतवाली नगर ने 210,रूदौली ने 127,कुमारगंज व आरजेबी ने 115-115,इनायतनगर ने 106,गोसाईगंज ने 102,रौनाही ने 95,महराजगंज ने 94,पटरंगा ने 89,बीकापुर व कैण्ट ने 79-79,तारून ने 76,खंण्डासा ने 74,हैदरगंज व महिला थाना ने 50-50 तथा पूराकलन्दर पुलिस ने 42 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
5