वर्ष 2005 के 5 जुलाई को राम जन्मभूमि परिसर पर फिदाईन आतंकी हमला हुआ था
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर पर हुए आतंकी हमले की बरसी व गुरु पूर्णिमा पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। बरसी के पूर्व शनिवार को पुलिस ने राम नगरी में सघन जांच और तलाशी अभियान चलाया। आने जाने वालों के साथ वाहनों की भी तलाशी ली गई। बताते चलें कि वर्ष 2005 के 5 जुलाई को राम जन्मभूमि परिसर पर फिदाईन आतंकी हमला हुआ था। हमले में एक गाइड समेत 2 लोगों की मौत हुई थी,जबकि सुरक्षाबलों ने फिदायीन दस्ते के पांचों आतंकियों को ढेर कर दिया था। वर्षों पुराने राम जन्म भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला विराजमान रामलला के पक्ष में दिए जाने के बाद पड़ रही पहली बरसी को लेकर पुलिस सतर्क है। कोई असामाजिक तत्व बेजा हरकत न करने पाए और मौके का नाजायज फायदा न उठाने पाए तथा कानून व्यवस्था के लिए खतरा न खड़ा हो इसके लिए पुलिस ने जांच व तलाशी अभियान छेड़ दिया है। शनिवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में पुलिस बल को सघन जांच व तलाशी के लिए कहा गया है।