अयोध्या। मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग गैंग के दो शातिर बदमाशों को जीआईसी तिराहे के पास स्थित एटीएम बूथ के पास मडराते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों की शनाख्त राकेश कुमार पुत्र रामलाल प्रसाद यादव निवासी महुआ घाट थाना सिरदला जनपद नवादा बिहार व सनोज कुमार पुत्र रामलाल प्रसाद यादव निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है। अभियुक्तों के पास से एक एटीएम क्लोनिंग मशीन, एक लैपटॉप, क्लोनिंग कर निकाले गये 6550 रूपया व पांच एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के बरामद किये गये हैं। पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हमारे गिरोह के सदस्य लगभग 15 दिन पूर्व थाना कोतवाली अयोध्या से गिरफ्तार होकर जेल गये हैं हम लोग एटीएम बूथ के पास मौजूद रहकर जिन लोगों का पैंसा निकालने में परेशानी होती है उनके मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड धोखे से बदल लेते हैं। उस एटीएम कार्ड को क्लोनिंग मशीन के माध्यम से क्लोन बनाकर पैंसा निकाल लेते हैं। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु.अ.सं. 107/20 आईपीसी की धारा 379/420 पूर्व से पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह राजेश यादव राजेश रामदेव, उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, आरक्षीगण धमेद्र कुमार व जितेन्द्र बहादुर सरोज शामिल थे।
15
previous post