अयोध्या। नशे की लत तीन लोगों पर उस समय भारी पड़ गयी जब मोहल्ला रेतिया से कच्ची शराब पीने के बाद दो पाउच शराब लेकर तीन लोग घर जा रहे थे। रिकाबगंज चौराहे पर रूटीन चेकिंग के दौरान महिला उप निरीक्षक साधना ने शराब की गंध पाकर तीनों की जामा तलाशी ली तो उनके पास से दो पाउच यानी कि एक बोतल कच्ची शराब बरामद की गयी। पकड़े गये मदिरा प्रेमियों में चूने चौहान पुत्र मल्लू चौहान निवासी डाकखाना खीर गली बसंतअली का हाता फतेहगंज, नाटे लोनिया पुत्र कालिका प्रसाद निवासी कुम्हारन टोला लालबाग व बडकन वर्मा पुत्र काशीराम वर्मा निवासी सुनहरी मस्जिद दाल मण्डी शामिल है। एसआई साधना सिंह ने रिकाबगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार की सुपुर्दगी में पकड़े गये तीनों लोगों को दिया।
11