पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से शिकयत पर हरकत मे आई पुलिस
सोहावल । रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चौराहा पर बेनी पुर भाजपा बूथ प्रभारी ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले राधेश्याम कनौजिया को स्थानीय पुलिस कर्मी दीपक कुमार ने जमकर पिटाई कर दिया। आरोप है कि दबग पुलिस कर्मी ने जबरिया पकड़ कर लाकर थाना मे बंद किया। वर्दी की हनक का आलम यह है कि अपने वरिष्ठ सहयोगी की सलाह को दर किनार कर दिया। मामले की जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओं को होते ही थाना पहुचता देख छोड़ने पर विवश होना पड़ा । पुलिस की वेदना का शिकार कनौजिया ने पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सोनकर से मिल कर मामले की शिकायत किया और जांच कर उचित कार्यवाही की मांग किया। अधिकारी के हस्तक्षेप से मामले की जांच सीओ सदर ने शुरु किया।
राधेश्याम कनौजिया भाजपा बूथ प्रभारी के साथ परिवार के भरण पोषण के लिये ठेला लगाकर चाऊमीन वर्गर मोमोज आदि बेचता है। सोमवार को आरोपित पुलिस कर्मी दीपक कुमार ने अभद्र व्यवहार करते मोमोज मागांस दुकान पर गाली गलौज कर सामान मांगने का विरोध किया। वर्दी की हनक बनाये रखने के लिये अभद्रता कर हाथ पैर तोड़कर घर बिठाने की धमकी के साथ पिटाई शुरू कर थाने पर उठा ले गये और पिटाई किया।
पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष ने बताया कि थाने पर मौजूद एस आई ने आरोपी सिपाही को पिटाई करने से मना करने का प्रयास किया तो वर्दी की हनक में अपने सीनियर की बात को अनसुना कर पिटाई कर हवालात में बंद करने पर उतारू हो गये ।इसकी भनक क्षेत्र एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को लगी तो लोगों के थाने पर पहुँचने के बाद पीड़ित को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा और कार्यकर्ताओं के रोष को देखते हुए थाना प्रभारी के हस्तक्षेप पर छोड़ना पड़ा।उच्चाधिकारी से शिकायत पर हरकत मे आई पुलिस ने मामले में लीपा पोती कर सुलझाने का प्रयास करने लगी हैं।