बछड़े का कटा हुआ सिर व गौ मांस भी पुलिस ने किया बरामद
मिल्कीपुर । इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा गौवंश हत्या के मामले में दो लोगों को रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से गोवंश का कटा हुआ सिर व मांस भी बरामद किया गया है। हालांकि गोकशी का सरगना फरार हो गया है। मामले में इनायत नगर पुलिस ने पकड़े गए दो युवकों सहित पांच लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटना में चौकी के एक सिपाही सहित एक तथाकथित पत्रकार की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के ग्राम पाराताजपुर स्थित भुतही बाग में जंगल झाड़ी के पास सूनसान जगह पर विगत काफी दिनों से गोकशी का गोरखधंधा चल रहा था। बुधवार की देर रात हैरिंगटनगंज चौकी पुलिस को गोकशी की गोपनीय सूचना मिली। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देख घटना का मुख्य सूत्रधार ईशऊ पाकिस्तानी तो मौके से भाग निकला किंतु दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से काटे गए गोवंश का सिर पैर तथा काफी मात्रा में मांस भी बरामद किया है। इसके साथ ही गौ हत्या में प्रयुक्त किए जाने वाला आला कत्ल भी मौके पर ही पुलिस के हाथ लग गया। चर्चा है कि इस घटना का मुख्य सूत्रधार गौ हत्या करने का सरगना ईशऊ पाकिस्तानी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गौ हत्या करने का यह जघन्य धंधा कुछ लोगों के संरक्षण में चल रहा था। गौ हत्या करने के आरोप में दो आरोपी रमजान पुत्र इरशाद व ननकू पुत्र इरशाद की गिरफ्तारी की पुष्टि इनायतनगर पुलिस ने की है। मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों रमजान वघ् ननकू पुत्र गण इरशाद एवं ईशऊ पाकिस्तानी, बब्बू मिश्रा निवासीगण ग्राम शादी का पुरवा पाराताजपुर थाना इनायतनगर एवं थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर निवासी गुलजार के विरुद्ध धारा 3/5 ए/8 गोबथ अधिनियम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। यह भी चर्चा है कि इस जघन्य अपराध की घटना में एक तथाकथित पत्रकार एवं हैरिंग्टनगंज पेट्रोल पंप के बगल चल रहे उसके कार्यालय के प्रभारी बब्बू मिश्रा की भी अहम भूमिका है। यही नहीं इस मामले में हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही की भूमिका भी पूरी तरह संदिग्ध बताई जा रही है। फिलहाल गोकशी के इस कांड के सरगना को बचाने के लिए खेल शुरू हो गया है। प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने यह भी बताया कि घटना में शामिल कुछ संदिग्धों की तलाश में पुलिस तत्परता से लगी हुई है। शीघ्र ही संरक्षण देने वालों व संदिग्ध जेल के सलाखों में होंगे। उन्होंने बताया कि हैरिंगटनगंज चौकी पर तैनात सिपाही राहुल यादव के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।अब वह हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी पर कतई नहीं रहेगा।