अयोध्या। अभियान चलाकर कोतवाली नगर पुलिस ने लंबित एनबीडब्लू वारंटियों के घर दबिश देकर पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वारंटियों को गिरफ्तार करने वाले दल में देवकाली चौकी प्रभारी एसआई विजयंत कुमार मिश्रा, एसआई शमशेर अहमद, कास्टेबल हेमंत सिंह व होमगार्ड राजनाथ शुक्ला शामिल थे। गिरफ्तार वारंटियों में संजय सोनकर पुत्र अशोक कुमार सोनकर निवासी मोहल्ला वजीरगंज, गुड्डू पुत्र राम अवध, राम अवध पुत्र सरजू, जंग बहादुर पुत्र सरजू, विपिन पुत्र राम अवध निवासी ग्राम बछड़ा तकिया शामिल हैं।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …