मिल्कीपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चोरी व हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए युवक को पुलिस थाने ले आई जहां पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से आला कत्ल डंडा एवं चोरी किया गया मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि स्थानीय थाना इनायत नगर क्षेत्र में बीते वर्ष 2021में हुई चोरी की घटना का विरोध करने पर एक व्यक्ति को डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसमें धारा 452, 302 आईपीसी, धारा 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त महिपाल उर्फ टिंकू साहू पुत्र रामसुमेर साहू निवासी देवरिया काफी दिनों से फरार चल रहा था।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में वांछित अभियुक्त महिपाल को थाना क्षेत्र स्थित अंधी अंधा मोड़ बारुन बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अलावा उप निरीक्षक अमित कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, बसन्त यादव व राज कुमार यादव शामिल रहे।