सोहावल। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में रौनाही पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी में अपराधियों की नींद उड़ गई है।रौनाही पुलिस ने आज भी गैंगस्टर में बांछित अभियुक्तों को जेल की राह दिखा दिया है।थाना प्रभारी के नेतृव में सबइंस्पेक्टर अषोक कुमार व हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव व मेराजुल हसन के साथ के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र राम भगन निवासी ग्राम कतरौली थाना रौनाही व सचिन कुमार पुत्र दीपक कुमार रावत ग्राम पूरे उमराव बेनीपुर थाना रौनाही मकसूम गंज नहर पुलिया के पास खड़े हैं ।
कहीं भागने की फिराक में है स सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों को धर दबोचा स आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा संख्या 56 / 323 ,3 /1 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे स इनके विरुद्ध गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में भी मुकदमा दर्ज है। जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।