in ,

मारपीट के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

-फरार चल रहे पांच लोगों की खोज में जुटी पुलिस

अयोध्या। इसौली भारी गांव मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडों से हुई मारपीट के मामले में पीड़ित दिलीप कुमार यादव की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, 5 लोग अभी फरार चल रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज अंतर्गत इसौलीभारी गांव में मामूली बात को दो मार्च की शाम शंभू प्रसाद यादव व राम मनोरथ यादव के परिजनों के बीच जमकर लाठी-डडों से मारपीट हुई थी मारपीट में दिलीप 25 वर्ष, दीपक 35 वर्ष पुत्र शंभू प्रसाद, हंसराज यादव 42 वर्ष, शंभू प्रसाद यादव 51 वर्ष पुत्र दुखबली प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

गुहार लगाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हुए घायलों को पहले थाने ले गए जहां से पुलिस ने उपचार के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले गई जहां पर डॉ अनमोल पाठक ने उपचार करते हुए गंभीर हालत में हंसराज यादव व शंभू प्रसाद यादव को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था।

घायलों के घर की महिलाओं का कहना है कि मेरी बेटी दूध देने कुमारगंज गई थी रास्ते में गांव के राम महेश पुत्र राम मनोरथ मोबाइल नंबर मांग रहे थे। मेरी बेटी ने घर आकर मुझको बताया था, जब मैं शिकायत लेकर उनके घर पर गई थी तो उस वक्त गाली गलौज हुई थी। उसी बात को लेकर 2 मार्च को महेश कुमार, बृजेश कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार पुत्र राम मनोरथ व अनंतराम, आनंद राम मनोरथ पुत्र खेलई ने लाठी-डंडों से से उपरोक्त लोगों को मारा पीटा था, जिसके मामले में पीड़ित दिलीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147, 354, 308, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक शिव बालक ने बताया कि मारपीट में शामिल बृजेश कुमार व राम मनोहर को जेल भेज दिया गया है, वही अभी 5 लोग फरार चल रहे हैं इनकी भी गिरफ्तारी जल्द कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक प्रशासन का करेंगे सहयोग

यूपी में सभी सीटों पर खिलेगा कमल : रामचंद्र यादव