अयोध्या। जनपद की बीकापुर और नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के अलग-अलग मामलों में दो को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे और निशानदेही पर चोरी की गई एक पिकअप वाहन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों का चालान किया है।
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि बीकापुर कोतवाली के चौरे बाजार चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय ने भरहूखाता क्रॉसिंग के पास से कैफ मोहम्मद निवासी रसूलपुर थाना हैदरगंज को बाइक यूपी 42 ए एल 3130 के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल इसी चौकी क्षेत्र से चोरी की थी। वह चोरी की बाइक की बिक्री के लिए यहां आया था और अपने साथियों पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार निवासी सत्यम और अनिल का इंतजार कर रहा था। उसने कूरेभार थाना क्षेत्र से एक पिकअप वाहन यूपी 44 टी 4922 चोरी की थी जिसे विसुई की नदी के बगल छिपाकर खड़ी कर रखी है। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी बरामद कर लिया है।
वही नगर कोतवाल आर के राणा ने बताया कि चौकी चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ने कैंट थाना क्षेत्र स्थित इकरा स्कूल के बगल हनुमान मंदिर के पास में बाइक सवार गौतम भारती निवासी रेलवे कॉलोनी निकट भाजपा कार्यालय को गिरफ्तार किया। पूंछतांछ में गौतम ने बताया कि वह बेरोजगार युवक है और रूटीन खर्चे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। बरामद बाइक यूपी 42 जे 9066 उसने लालमति मैरिज लान के पास से चुराई थी। बाइक का मालिक लॉक खुला छोड़ गया था और चाबी लगाने पर बाइक स्टार्ट हो गई।
अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.