रूदौली। मोबाइल फोन छीनने के दो आरोपियों को पटरंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त बाराबंकी जनपद के थाना रामसनेहीघाट के खवेराजपुर गांव के रहने वाले है ।पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि बीती 27 जुलाई को पटरंगा थाना क्षेत्र के कोदनिया मजरे नूरपुर रमेश चन्द्र के पुत्र अरुण कुमार से नहर के पास मोबाइल छिनैती की घटना कारित की गई थी।जिसके सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई।मंगलवार को घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लगभग 40 हजार के दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।गिरफ्तारी टीम में हाइवे चैकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह,एसआई पवन राठौर, कांस्टेबिल रोहित यादव, सुनील कुमार व विजय सरोज शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli किया गिरफ्तार दो आरोपियों पटरंगा पुलिस
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …