अयोध्या। थाना पूराकलंदर पुलिस पर चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित रिवाल्वर और कट्टे से फायर करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक प्रतिबंधित रिवाल्वर, एक देसी तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस के साथ डेढ़ किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी अयोधय अमर सिंह ने सोमवार को पूरा कलंदर थाने में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अभय पटेल उर्फ सोनू पुत्र रामजनम निवासी नया पुरवा मजरे पछियाना थाना हैदरगंज, नीरज वर्मा पुत्र त्रिभुवन नाथ वर्मा निवासी आशागढ़ जलालपुर चांदपुर थाना अहिरौली जनपद अंबेडकरनगर व रवि विश्वकर्मा पुत्र गंगाराम निवासी नया पुरवा मजरे पछियाना थाना हैदरगंज के विरुद्ध मु.अ.सं. 194/20 आईपीसी की धारा 307, 504 आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 व एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में पूराकलन्दर थाना के थानाध्यक्ष मारकण्डेय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार, आरक्षीगण धर्मवीर यादव, ओम प्रकाश सिंह, प्रभाकर यादव, शिवशंकर वर्मा शामिल रहे।
4