रुदौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को मवई पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर चौकी अन्तर्गत बिहारा गांव का निवासी सूरजभान पुत्र सन्त लाल है। यह लगभग एक वर्ष से पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म,एस सी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मवई थाने में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्र भान यादव ,सैदपुर चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी,कांस्टेविल नरेंद्र प्रताप यादव,अशोक यादव ,गौरव उप्रेती,सन्तोष कुमार आदि शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli पुलिस ने इनामियां बदमाश को तमंचे के साथ दबोचा
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …