गांजे का अवैध कारोबार करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर । पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविन्द चौरसिया ने कोतवाली पुलिस टीम के साथ छापामारी करके अवैध रूप से गांजा बेच रहे कोंछा निवासी सूर्यलाल पुत्र अयोध्या प्रसाद को लगभग 265 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर अ0सं0 521/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जेल भेज दिया। मालूम रहे कि पिछले काफी दिनो से कोंछा बाजार में एक स्कूल के रास्ते के बगल गुमटी में आरोपी धडल्ले से गांजे का अवैध कारोबार कर रहा था। पुलिस की नजर बचाकर होने वाले इस कारोबार से बाजारवासी भी आजिज और तरस्त थे। जिसको पकडने के लिए पुलिस ने अपना मुखबिरी जाल बिछाकर शुक्रवार की देर शाम छापामारी कर गांजे के अवैध कोरोबार में लिप्त सूर्यलाल को रंगे हाथ धर दबोचा। सूत्र यह भी बताते है कि सूर्यलाल कोंछा बाजार के अलावां खजुरहट चैराहे पर भी अवैध गांजा बेचने का कारोबार करता था। जिसकी भनक पुलिस क्षेत्राधिकारी को लग चुकी थी। जिस पर यह कार्यवाही की गई। सूत्रों की माने तो खजुरहट कोंछा के अलावां चैरे कस्बा बाजार में भी नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार चल रहा है। देखना है कि पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है।

इसे भी पढ़े  नवागत एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने ग्रहण किया कार्यभार
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya