दो पिस्टल, पांच तमंचा व 56 जिंदा कारतूस बरामद, शूटरों पर 40-40 हजार रूपये का इनाम था घोषित
अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र में डबल मर्डर के प्रयास में वांछित 40-40 हजार रूपये के दो इनामियां सहित सात अर्न्तजनपदीय शूटरों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गये शूटरों के पास से दो पिस्टल, पांच तमंचा 56 जिंदा कारतूस व सात खोखा के अलावां सफारी गाड़ी व दो बाइक बरामद हुई है। शूटर एक हत्या सहित निकटवर्ती जनपदों में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकर वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को इनपुट प्राप्त हो रहा था कि तीन हत्याएं करने की फिराक में शूटरों का गिरोह मवई क्षेत्र में घूम रहा है। सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच स्वाट टीम प्रभारी अभिषेक सिंह व प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव के नेतृत्व में पुलिस दल ने 11 सितम्बर को भोर 4.25 बजे गोमती नदी के रीचघाट पुल के पास घेराबंदी कर 40-40 हजार के इनामियां दो तथा सात अन्य शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये शूटरों में राहुल यादव पुत्र रामबली निवासी ग्राम सरौली थाना बक्शी जनपद जौनपुर, सनी सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम अहोपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर, संदीप सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी ग्राम पूरे अहिबरन थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी, अरूण सिंह पुत्र अमर बहादुर निवासी ग्राम दुरहेपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, संजय सिंह पुत्र राममिलन सिंह निवासी ग्राम अहिरगांव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी, राहुल सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह निवासी अहोपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर व राहुल गोस्वामी पुत्र राम सुमन गोस्वामी निवासी ग्राम इमिलडीहा थाना मवई जनपद अयोध्या शामिल हैं। शूटर राहुल यादव व शनि सिंह पेशेवर भाड़े के अर्न्तजनपदीय शूटर हैं इनके ऊपर आईजी रेंज ने 40-40 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। इन लोगों ने दो लाख रूपया स्व. बृजन सिंह के भाई राजू सिंह निवासी बघेड़ी थाना मवई और बृजन सिंह के ससुर बृजराज सिंह निवासी असरफपुर थाना असंदरा बाराबंकी से लेकर दुर्जन सिंह के दुश्मन तेज तिवारी निवासी शेरपुर थाना मवई, परमेश्वर लोधी निवासी कछिया थाना मवई और राम सुन्दर निवासी तालगांव थाना मवई की हत्या की सुपारी लिया था। 11 अगस्त को ग्राम भवानीपुर व ग्राम बाबा बाजार के पास सफारी गाड़ी, मारूति बैगनार व बाइक से सवार होकर 13 अभियुक्तों ने परमेश्वर लोधी व राम सुन्दर के ऊपर गोलियां से बौछार कर मरणासन्न कर दिया था जिनका इलाज चल रहा है। इनकी मृत्यु न होने पर पुनः बृजराज सिंह ने तेज तिवारी व परमेश्वर लोधी की हत्या की सुपारी राहुल यादव, शनि सिंह,राहुल सिंह, संदीप सिंह, संजय सिंह, अरूण सिंह व राहुल गोस्वामी को दिया था। 11 सितम्बर को सभी शूटर सफारी गाड़ी व दो बाइक से असलहों से लैस होकर तेज तिवारी, परमेश्वर लोधी और राम सुन्दर के पुत्र जग प्रसाद की हत्या करने जा रहे थे। पुलिस को सटीक सूचना मिली और सभी शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिये गये। उन्होंने बताया कि कड़ी पूंछतांछ के बाद अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग अमेठी के एलआईसी शाखा जगदीशपुर में डकैती डालने की योजना पर कार्य कर रहे थे साथ ही अमेठी जनपद के ही एक्सिस बैंक तिलोई की कैशबैन लूटने के लिए योजनाबद्ध हो चुके थे। साथ ही डीजल टैंकर लूटने की घटना को अंजाम देने वाले थे। इन लोगों ने स्वीकार किया कि 11 अगस्त की रात में जनपद बस्ती के हरैया में एक बाइक सवार को गोली मार दी थी इस सम्बंध में प्रधान निरीक्षक बस्ती को अवगत कराते हुए सम्बन्धित जनपदों को भी अवगत कराया गया। कि शूटरों में से संदीप सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 28 मार्च 2018 को थाना हैदरगढ़ जनपद अमेठी में रोडवेज बस के अन्दर स्वर्ण व्यवसायी अमित रस्तोगी की हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। शार्प शूटर शनी सिंह सिंह व राहुल यादव द्वारा पहले भी पुलिस बल पर हमला किया जा चुका है जिसके सम्बंध में जनपद जौनपुर में मुकदमा दर्ज है। स्थानीय शूटर राहुल गोस्वामी के द्वारा बाहरी शूटरों को लाकर स्व. बृजन सिंह के भाई राजू सिंह व ससुर बृजराज सिंह को उपलब्ध कराया था जिसके कारण 11 अगस्त को राम सुन्दर कोरी व परमेश्वर लोधी के ऊपर गोलियां से हमला किया गया था। राजू सिंह के जेल जाने के बाद बृजराज सिंह पुनः तेज तिवारी व परमेश्वर लोधी की हत्या करने का ठेका दिया था। इस सम्बंध मे थाना मवई में आईपीसी की दफा 147, 148, 149, 307, 504, 506 व 3(2) 5 व 3(2) 5 क एससी/एसटी एक्ट बनाम सर्वेश सिंह आदि पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही है जिसमें पांच पहले से ही जेल में है शेष अन्य राहुल यादव, शनी सिंह व राहुल गोस्वामी की गिरफ्तारी की गयी है।