सोहावल। रौनाही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवीगंज मार्केट थाना रौनाही में अवैध पटाखा फैक्टरी पर दबिश देकर विस्फोटक पदार्थ सहित एक अभियुक्त निजाम पुत्र नियाज निवासी बभनियावां थाना रौनाही को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही उच्च अधिकारियों के आदेश निर्देश पर ड्यूटी के क्रम में एस एस आई सर्वेंद्र अस्थाना व उप- निरीक्षक रमेश कुमार पाण्डेय आरक्षी नागेंद्र राजभर द्वारा की गयी। इस सम्बंध में थाना रौनाही में मुकदमा अपराध संख्या 170/19 धारा 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।बताया जाता है कि पूर्व में भी कुछ मामला हुआ था।उस समय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया था।
3