संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था शव
रूदौली। पटरंगा पुलिस ने दहेज हत्या में नामजद मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।अभियुक्त पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरोंढा का निवासी है। जिसे पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है ।बताते चलें कि बीती 5 अक्टूबर 2018 को पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरौंढा निवासी मोहम्मद सलीम की पत्नी शाइस्ता बानो 20 वर्ष की उसी के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई थी।मृतका के मायके वालों ने ससुराली जनों पर आरोप लगाया था कि एक लाख रुपये व बाइक दहेज के रूप में मांग की गई थी ।मांग पूरी ना होने पर ससुराली जनों ने मिलकर बेटी शाइस्ता की की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसे फांसी के फंदे में लटका दिया था। जानकारी के मुताबिक फरवरी 2017 में ही गेरौंढा निवासी सलीम की शादी इसी थाना क्षेत्र गनौली गांव से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद ही सलीम रोजी रोटी के लिए पिता के साथ विदेश चला गया था।घर मे उसकी उसकी पत्नी शाइस्ता के अलावा उसकी माँ व छोटे भाई मौजूद रहे। मृतका की माँ का आरोप है कि उसकी बेटी को दहेज के खातिर मार दिया गया। घटना के बाद देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।लेकिन माइके वालो की तहरीर पर काफी दिन तक जब तत्कालीन थानाध्यक्ष ने दहेज हत्या का मुकदमा नही दर्ज किया तो मृतका की मां नाहिदा बानो पत्नी बहज अहमद निवासी गनौली थाना पटरंगा अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो न्यायालय के आदेश पर पटरंगा पुलिस ने 6 जून 2019 को 6 लोगों के विरुद्ध दहेज के खातिर हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मृतका की सास सईदा बानो,पति मोहम्मद सलीम देवर अलीम ,अजीम , नदीम रहीम पुत्रगण जलालुद्दीन के विरुद्ध धारा 498 ए 304 बी व 3/4 डीपी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमे तीनो लोगो को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।आज मृतका के पति मो सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मुकदमे में नामजद दो नाबालिगों पर कार्यवाही शेष है।