अयोध्या। थाना तारून पुलिस ने पूर्व दर्ज मुकदमा के तहत मोबाइल चोर गैंग का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चुराये गये 6 एंड्रायड फोन बरामद किये गये हैं। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि तारून थाना में मोबाइल चोरी का मुकदमा आईपीसी की धारा 380 के तहत दर्ज कराया गया था। दर्ज मुकदमा के आधार पर पुलिस ने चार नामजद अभियुक्तों प्रदीप उर्फ गुल्लू निषाद पुत्र बलदेव निषाद, विश्वनाथ वर्मा पुत्र स्व. नीवर वर्मा, दुर्गा प्रसाद पुत्र स्व. वंशराज कोरी, संघर्ष सिंह पुत्र भूपेन्द्र प्रताप सिंह निवासीगण ग्राम हरीपुर थाना तारून जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थाना तारून के उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा, आरक्षीगण राजेश सिंह यादव, सूर्य प्रताप सिंह व मोहित गौतम शामिल रहे।
3