लाखों की कीमत के 30 मोबाइल फोन बरामद
अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर जीआईसी ओवरब्रिज के पास घेराबंदी करके मोबाइल चोर गैंग के पांच लोगों को धर दबोचा। पकड़े गये मोबाइल चोरों के कब्जे से 30 मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 70 हजार आंकी गयी है को बरामद किया गया है। यह जानकारी कोतवाली नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये मोबाइल चोर गैंग के सदस्यों ने अपना नाम महताब करैशी पुत्री रफीउल्लाह निवासी ग्राम इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, शीबू सिद्दीकी पुत्र मन्नू निवासी मोहल्ला पठान टोलिया अमानीगंज थाना कोतवाली नगर, अनिल कुमार पुत्र हरीराम निवासी ग्राम उसरू, विन्देश कुमार पुत्र राम चरन निवासी दीप पाण्डेय का पुरवा मण्डी गेट व दीपक जायसवाल पुत्र लाल मणि निवासी रामपुर थाना महरूवा जनपद अम्बेडकरनगर बताया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पता चला है कि वह जनपद सुल्तानपुर अम्बेडकरनगर व अयोध्या में मोबाइल फोन की चोरी व लूट करते हैं। नवम्बर माह में जिला कारागार में निरूद्ध कैदियों से मिलाई करने वाले परिजनों के मोबाइल फोन चोरी किया था इस सम्बंध में कोतवाली नगर में मु.अ.स. 22/20 आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शीबू सिद्दी के विरूद्ध कोतवाली नगर में पहले से ही तीन अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 20 हजार रूपया पुरस्कार देने की घोषणा किया है। मोबाइल चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने वालों में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव, एसआई संजीव प्रकाश सिंह, एसआई संजय कुमार यादव, एसआई विजयन्त मिश्र व आरक्षीगण जितेन्द्र बहादुर सरोज, धमेन्द्र कुमार, रघुलाल सिंह, मंजेश सिंह, विक्रम सिंह शामिल थे। पत्रकार वार्ता में सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया भी मौजूद रहे।