ट्रक, बोलेरो व दो देसी तमंचा बरामद
मिल्कीपुर । एसएसपी द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खंडासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। पुलिस ने आधा दर्जन अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम के हाथ गौ तस्करों के कब्जे से एक ट्रक , एक बोलेरो, दो अदद 12 बोर देसी तमंचा एवं कारतूस सहित नकदी भी लगी है। हालांकि गौ तस्करों के गिरोह से एक युवक मौके से भाग निकला है। खंडासा थानाध्यक्ष ने पकड़े गए सभी गौ तस्करों के विरुद्ध संगीन आपराधिक धाराओं में तीन मुकदमा कायम कर पकड़े गए पांच शातिर गौ तस्करों को जेल भेज दिया है। प्रभारी क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र विक्रम ने बताया कि थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित उप निरीक्षक ब्रह्म दत्त पांडे व पांच नायब दरोगा एवं आधा दर्जन सिपाही 17 मार्च की रात गश्त पर थे। पुलिस टीम को करीब साढ़े 11 बजे गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा अमावा सूफी स्थित बाग के पास एक ट्रक एक बोलेरो एक मोटरसाइकिल से पहुंचे कुछ लोगों द्वारा आवारा एवं छुट्टा जानवरों को पकड़े जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस फोर्स जैसे ही अमावा सूफी बाग पहुंची गौ तस्करों ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया हालांकि पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए लेकिन पुलिस टीम के सशस्त्र जवानों ने जांबाजी दिखाते हुए मौके पर मौजूद 5 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उनकी तलाशी ली। जहां दो अदद 12 बोर देसी तमंचे व चार खोखे एवं 56 सौ रुपए भी पुलिस टीम को तलाशी के दौरान मिले। मौके से 20 छुट्टा गोवंश भी बाग में ही गाड़ी के पास बंधे हुए मिले। पकड़े गए पांचों अभियुक्तों फिरोज पुत्र मुनीर, रोशन पुत्र अब्दुल मजीद अंसारी निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर एवं मंजेश पुत्र राम लखन निवासी ग्राम मदारपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर तथा जुबेर अहमद उर्फ मोनू पुत्र मजनू निवासी ग्राम बैंती रसूलपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या तथा कैफ पुत्र हाजी हसन निवासी देवगांव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को पुलिस टीम पकड़ कर थाने ले आई जबकि इनका एक साथी शहाबुद्दीन उर्फ साबू पुत्र फरियाद निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर भागने में कामयाब रहा। इसके अलावा मौके से मिले ट्रक एक बोलेरो तथा बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस थाने लाकर सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्भ धारा 307, 504, 506 आईपीसी व 3/5/8 क गोवध निवारण अधिनियम एवं 11घ पशु क्रूरता व 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। मिल्कीपुर सर्किल के लिंक क्षेत्राधिकारी बीकापुर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षकगण ब्रह्मदत्त पांडे, वीरेंद्र कुमार, प्रेम शंकर पांडे व शंकर लाल यादव सहित थाने के सिपाही अभिषेक यादव, जितेंर्द् राय, अरुण कुमार, रेणु कुमार, सगीर अहमद एवं संदीप यादव शामिल रहे। क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम ने बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है।