गोसाईगंज। गोवध निवारण अधिनियम का आरोपी वांछित 10 हजार रूपये का इनामियां अभियुक्त को गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गोसाईगंज थाना पुलिस किशुनीपुर पुल से ग्राम समदा जाने वाले मार्ग से इनामियां अभियुक्त 33 वर्षीय रामफूल उर्फ फूल प्रसाद उर्फ फूले पुत्र कामता प्रसाद निवासी किशुनीपुर समदा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद किया। अभियुक्त के विरूद्ध गोसाईगंज कोतवाली में गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5 क/8 तथा आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 336, 427, 452 के के अलावां एससी/एसटी एक्ट के तहत कई मुकदमें पंजीकृत थे और वह अर्से से फरार था। इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में गोसाईगंज थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र, एसआई वीरेन्द्र कुमार सरोज, एसआई विजय कुमार गुप्ता, आरक्षीगण मनोज कुमार पाण्डेय, माधव प्रसाद शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice gosaiganj पुलिस ने गोवध आरोपी इनामियां को किया गिरफ्तार
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …