फरार हत्यारोपियों पर 25-25 हजार रूपये इनाम था घोषित
अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में हुई सपा नेता अखिलेश यादव उर्फ टक्कू के फरार सह हत्यारोपियों जिनपर पुलिस ने 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। मुखबिर खास ने पुलिस को सटीक सूचना दिया कि सह हत्यारोपी योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ शालू पुत्र सत्य प्रकाश सिंह निवासी कनकपुर व पुलकित सिंह उर्फ नितेश सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी जजवट करियाबाबा मोड के पास सवारी से उतरकर करियाबाबा मन्दिर की तरफ जा रहे हैं पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों सह हत्यारोपियों को धर दबोचा। पकड़े गये दोनों लोगों ने बताया कि 15 जुलाई को हम दोनों टहलते हुए बाग की तरफ जा रहे थे कनकपुर मार्ग पर कुंए के पास आदित्य सिंह, अभिषेक सिंह व भीम सिंह खड़े मिले हम लोगों ने जब उनसे बात किया तो आदित्य सिंह व अभिषेक सिंह ने बताया कि आज अखिलेश यादव उर्फ टक्कू को गोली मारना है, हम लोग बातचीत कर ही रहे थे तभी जिम की तरफ से अखिलेश यादव उर्फ टक्कू आ गया आदित्य व अभिषेक ने उसे रोंक लिया भीम सिंह ने सबसे पहले गोली मारी तब योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ शालू व पुलकित सिंह उर्फ नितेश सिंह ने कहा कि अभी जिंदा है और गोली मारो इस तरह दोनो ने हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित करने में पूर्ण सहयोग करते हुए ललकारा था। हत्या के बाद दोनों फरार हो गये थे जिनपर पुलिस ने इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलकित सिंह का अपराधिक इतिहास है इसपर थाना महाराजगंज में मु.अ.स. 87/14 आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 325 के तहत पहले से मुकदमा दर्ज है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थाना महाराजगंज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एसआई नन्द हौंसिला यादव, आरक्षीगण सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, मुकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव शामिल थे।