तीन चोरी की बाइक व एक चाकू बरामद
अयोध्या। महाराजगंज थाना पुलिस ने कुख्यात 15 हजार रूपये के इनामी लुटेरा को धर दबोचा। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन, तीन चोरी की बाइक व एक चाकू बरामद हुआ है।
महाराजगंज थाना में मु.अ.सं. 141/20 आईपीसी की धारा 394, 506, 411, 154/20, 379 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आशुतोष सिंह उर्फ बब्बू सिंह पुत्र स्वामीनाथ सिंह निवासी अमौनी को अर्से से पुलिस तलाश रही थी। उसके ऊपर 15 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था। अभियुक्त ने 4 अप्रैल को राज कुमार पुत्र सत्यदेव निवासी बेलवना टकटकवा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर से सिलौनी में 6 हजार रूपया व मोबाइल फोन लूट लिया था। अन्य थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिलें चुराने का भी वह आरोपी था उसके विरूद्ध थाना महाराजगंज में 8 मुकदमा कोतवाली नगर में 2 मुकदमा और थाना गोसाईगंज में एक मुकदमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत था। इस लुटेरे को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मुखबिर खास की सूचना पर अलनाभारी रेलवे स्टेशन के निकट अनैयाभारी रोड से पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थानाध्यक्ष महराजगंज श्रीनिवास पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्द हौसिला यादव, एसआई कमलेश, एसआई जयविन्द कुमार यादव, आरक्षीगण शिवशंकर पाण्डेय, सूर्य प्रकाश चर्तुवेदी, जयसिंह सिंह, बसंतलाल बिंद शामिल थे।