-सात मामलों में खुलासे के साथ चोरी के सामान बरामद
अयोध्या। खंडासा पुलिस की मुखबिर की सटीक लोकेशन देने से पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। 05 चोरों को गिरफ्तार कर जनपद के खंडासा, रुदौली, इनायतनगर और रौनाही थाना क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में हुईं चोरी की वारदातों के खुलासे के साथ ही साथ भारी मात्रा में चोरी के आइटम भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पूछताछ और बरामदगी के साथ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक एसएसपी राजकरन नैय्यर के निर्देश व एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के पर्यवेक्षण तथा सीओ मिल्कीपुर के मार्गदर्शन में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लग गई थी। बुधवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर थानाध्यक्ष थाना खण्डासा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विनायकपुर डबल नहर पुलिया ड्योढी मार्ग से दबोच लिया। अभियुक्तों से पूछताछ पर थाना खण्डासा में ग्राम इच्छोई, विनायकपुर, बोड़ेपुर, थाना इनायतनगर, थाना रुदौली, थाना रौनाही जनपद अयोध्या क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा हो गया। गिरफ्तार किए गए 05 चोरों से विविध थानों में पंजीकृत चोरी की घटनाओं में से घरेलू इलेक्ट्रिकल सामान, नकदी, जेवरात पीली धातु व सफेद धातु तथा 04 मोटर साइकिल आदि के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीनानाथ निवासी (30 वर्ष) मोहली थाना खण्डासा जनपद अयोध्या। अर्जुन (27) निवासी सेवला पूरे माली थाना इनायतनगर ,सुनील कुमार (26) पूरे गोसाई का पुरवा धौरहरा मुकन्दहा थाना खण्डासा और अवधेश (24)निवासी पूरे गोसाई का पुरवा धौरहरा मुकन्दहा थाना खण्डासा तथा अनिल कुमार निवासी अल्लीपुर खजुरी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या शामिल रहे हैं। जनपद के खंडासा के अलावा, इनायतनगर, रुदौली व रौनाही में मुकदमा दर्ज है। चोरों से बरामद हुए आइटम में 32340 रुपये नकद , 02 गैस सिलेण्डर, 1 चूल्हा, 04 स्ब्क् टीवी, 01 सेट टाप बाक्स, 01 इन्वर्टर, 03 बैट्री और एक लेपटाँप, 04 झटका मशीन , 1 मंगलसूत्र , 1 मंगलसूत्र का पेण्डेन्ट पीली धातु, 04 अदद पीली धातु की अंगूठी , 1 माथबेदी पीली धातु, 1 नाक की कील पीली धातु, 5 जोड़ी पायल सफेद धातु, 2 जोड़ी पायजेब सफेद धातु, 2 कमर की करधन सफेद धातु, 14 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 1 जोड़ी बाला पीली धातु, 1 जोड़ी झाला पीली धातु बरामद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर, हीरो होण्डा मोटरसाइकिल, हीरो सुपर स्पेलण्डर ब्लेक सिल्वर कलर है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना खण्डासा, एसआई सुधीर कुमार, हरिशंकर राय, अभिषेक सिंह निधि सिंह, विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार बिन्द, धर्मेन्द्र यादव, सौरभ यादव, राहुल गौतम, मुनीष कुमार, शरद कुमार थाना खण्डासा जनपद अयोध्या शामिल रहे।