सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने बाइक से लॉकडाउन का लिया जायजा
अयोध्या। रमजान के पहले जुमे पर अयोध्या पुलिस सतर्क दिखी। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह व सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया ने बुलेट पर सवार होकर गली मोहल्लों में लॉकडाउन का जायजा लिया और जो भी घर के बाहर दिखा उसे कड़ी फटकार लगाया। वहीं सीओ सिटी अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में बाइक पर सवार पुलिस के जवानों ने शहर में रूट मार्च निकाला और लोगों को आगाह किया कि वह घरों के अंदर ही रहें और और मुस्लिम रोजेदार अपने घरों में ही जुमे की नमाज अदा करें।
लॉक डाउन व जुम्मे की सतर्कता का जायजा लेने डीएम अनुज झा भी निकले उन्होंने लोगों को आगाह किया कि जिन लोगों को जिस चीज के लिए पास दिया गया है उसी चीज के लिए निकले नहीं तो उनका पास रद्द कर दिया जाएगा। जुमे की नमाज के दिन जनपद के मस्जिदों के आसपास भी पुलिस तैनात रही ताकि कोई रोजेदार मस्जिद तक ना पहुंचे और सामूहिक रूप से नमाज ना कर सके। जिला प्रशासन के साथ-साथ उलेमाओ ने भी रोजेदारों से अपील की है क्यों वे रमजान के दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें।